बरनाला के गांव महल कलां के 25 वर्षीय जीवन ज्योत सिंह (व्हिस्की) की फिलीपींस में मौत हो गई।परिवार के इकलौते बेटे की मौत से मां पर टूटा दुखों का पहाड,दो वर्ष पहले रूजगार की तालाश में गया था मनीला।सरकार से शव को पंजाब लाने का अनुरोध किया गया।मृतक अपनी मौसी के बेटे के पास रोजगार की तलाश में गया था, 4 महीने पहले ही उसके मौसी के लड़के की सड़क हादसे में मौत हो गई
वहीं मृतक के पिता की करीब 12 वर्ष पहले मौत हो चुकी है और वह अपनी माता का इकलौता सहारा था ।मृत्यु की डेड बॉडी को पंजाब लाने के लिए पंजाब और केंद्र सरकार को अपील की गई है

