: पहलगाम में गत दिवस हिंदू पर्यटकों को गोली का निशाना बनाकर जो पाकिस्तान के आतंकियों ने एक कार्यरता पूर्ण कार्रवाई को अंजाम देकर 27 के लगभग हिंदू पुरुषों को मौत के घाट उतारा गया है तथा 20 से अधिक पर्यटक इसमें घायल हुए हैं उनकी अब निंदा नहीं, बल्कि कार्रवाई करने का समय आ गया है तथा अब आने वाले समय में पाकिस्तान में बैठे आतंकी आकाओं को इसका करारा जबाव देकर सबक सिखाना चाहिए। उक्त विचार भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने आज पुरानी दाना मंडी में स्थित भारत माता मंदिर के नजदीक पाकिस्तान तथा पाकिस्तान में बैठे आतंकियों का पुतला जलाने के अवसर पर गुस्से भरे शब्दों में प्रकट किए। इस अवसर पर भाजपा के सीनियर नेता निधड़क सिंह बराड़, महामंत्री मुख्तयार सिंह, महामंत्री विक्की सितारा, उपाध्यक्ष सोनी मंगला तथा उसके साथ पहुंचे काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, एस.सी. मोर्चे के जिलाध्यक्ष सूरज भान, महिला मोर्चा की अध्यक्ष शिल्पा बांसल, सीनियर नेता नीतू गुप्ता, गीता आर्य, मंडल अध्यक्ष भूपिंदर हैप्पी, कैशियर खेमराज अग्रवाल, धर्मवीर भारती, बी.सी. मोर्चे के अध्यक्ष सुरिंदर सिंह, प्रवासी सैल के इंचार्ज विजय मिश्रा, उमाकांत, शशिकांत, जतिंदर चड्ढा, राजेन्द्र गाबा, हेमंत सूद, सुखा सिंह, संजीव अग्रवाल, मिंटू स्मार्ट, सुकेश सूद, मुकेश शर्मा आई.टी.,सैल.युवा मोर्चा के कशिश धमीजा के अलावा काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी व शहर के गणमान्य उपस्थित थे। डा.सीमांत गर्ग ने कहा कि पाकिस्तान को बार-बार समझाने के बावजूद भी उसकी भारत सरकार की बात समझ नहीं आ रही यह उसकी न समझी तथा खराब किस्मत का नतीजा है। क्योंकि अब भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह जैसे शूरवीर सत्ता पर काबिज हैं, जो किसी भी वक्त पाकिस्तान का मलियामेट कर सकते हैं यह बात पाकिस्तान के शासकों को समझ आ जानी चाहिए, यदि उनमें थोड़ी सी भी गैरत है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में 27 हिंदुओं की हत्या के कारण आज सारा भारत दुख और गुस्से की घड़ी में गुजर रहा है तथा पूरे संसार के देश पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा करके भारत के साथ इस दुख की घड़ी में खड़े होने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान को बात से नहीं, बल्कि कार्रवाई करके समझाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों के आकाओं को समझ लेना चाहिए कि पाकिस्तान को सबक सिखाना भारत के लिए कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन यह पाकिस्तान की बदकिस्मती है कि पाकिस्तान कुछ आतंकी संगठनों के कारण अपने देश को बर्बाद करने पर तुला है। उन्होंने कहा कि निर्दोष व निहत्थे लोगों पर गोली चलाकर पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आका अपनी पीठ थपाने की जो बात कर रहे हैं वह उनकी नालायकी तथा न समझी है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने पहलगाम की घटनाओं की सूचना मिलते ही अपना साउदी अरब दौरा बीच में ही छोड़ दिया तथा अमित शाह गृह मंत्री होते हुए हमले के तुरंत बाद श्रीनगर के लिए रवाना हो गए तथा वहां पर शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने तथा घायलों का हालचाल जानकर उनका अच्छा इलाज करने के बाद घटना स्थल पर जाकर अधिकारियों से जानकारी हासिल करना बहुत बड़ी जिम्मेवारी की बात हैं। उन्होंने कहा कि 2019 में जब जम्मू कश्मीर में धारा 370 खत्म की गई तो उस समय 15-16 लाख पर्यटक ही जम्मू कश्मीर जा रहे थे। लेकिन आज पर्यटकों की संख्या बढ़कर सवा दो करोड़ से अधिक हो गई है तथा करोड़ों रुपए का कारोबार अब जम्मू कश्मीर में होने लगा था तथा जम्मू कश्मीर के लोगों, दुकानदारों व व्यापारियों को काफी लाभ हो रहा था। जिसको इस आतंकी हमले ने नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार पहलगाम हमले को बहुत ही गंभीरता से ले रही है तथा केन्द्र सरकार में सुरक्षा एजेंसियों की बैठकों का सिलसिला लगातार जारी है तथा योजनाबद्ध ढंग से इसका जबाव देने की रणनीति सरकार द्वारा बनाई जा रही है तथा आने वाले समय में पाकिस्तान को इसका जबाव किस प्रकार देना है इस पर रणनीति बनेगी, ताकि आगे से ऐसी घटना को आतंकी अंजाम न दे सके।

