बुधवार दोपहर मोगा के गांव मेहमेवाला में गेहूं की नाड़ (पराली) में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि करीब 2 किलोमीटर क्षेत्र के खेत इसकी चपेट में आ गए। हालात इतने गंभीर हो गए कि आग गांव के घरों तक पहुंच गई।मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन अचानक हवा की दिशा बदलने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आने से फायर ब्रिगेड का एक वाहन जल गया और कर्मचारी गगनदीप सिंह गंभीर रूप से झुलस गए। दो अन्य कर्मचारी किसी तरह जान बचाकर भाग निकले। गांववासियों की मदद से झुलसे कर्मचारी को तुरंत मोगा के मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार गगनदीप सिंह के शरीर का 60% हिस्सा जल चुका है और उन्हें ICU में रखा गया है।
मोगा फायर अधिकारी विजय बहादुर ने बताया कि बुधवार की दोपहर को एक मोगा के गांव मेहमेवाला में खेतों में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग बुझाने टाइम हवा की रुक एक दम से बदल गया आग बहत यादा बढ़ गया हमारे एक कर्मचारी आग की चपेट में आगया बाकी दो कर्मचारी भाग कर अपना जान बचाई हे। गगनदीप सिंह को मोगा के मेडिसिटी अस्पताल में इलाज के भारती करवाया गया जो कि अभी ICU में एडमिट हे 60% शरीर उनके जल गया ।
वहीं मोगा मेडिसिटी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि हमारे पास गगनदीप सिंह नाम के एक पैसेंट आया जो कि आग लगने के कारण उनके शरीर 60% जल गया जिनको ICU में रखा गया

