हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने शहीद लांस कुलवंत सिंह व शहीद हवलदार बलदेव सिंह किए श्रद्धासुमन अर्पित

voice punjabtime
1 Min Read

: मोगा जिले के गांव चड़िÞक में शहीद लांस नायक कुलवंत सिंह चड़िक व उनके पिता शहीद हवलदार बलदेव सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके स्थान पर जाकर उनके बुत पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि शहीद हमारे देश का सरमाया होता है तथा हमारी सरकार शहीदों के परिवारों के साथ हमेशा खड़ी है। पंजाब सरकार द्वारा शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी गई। वहीं कुलवंत सिंह की पत्नी को सरकारी नौकरी दी गई है। इस दौरान सेना की एक टुकड़ी द्वारा शहीद कुलवंत सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए।  इस मौके पर कर्नल बलकार सिंह,  सूबेदार सुखचैन सिंह, कैप्टन बाबा हरभजन सिंह, पूर्व सैनिक वैल्फेयर सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन अमरजीत सिंह  कोकरी कलां ने दो मिनट का मौन धारण रखकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर पूर्व सैनिक वैल्फेयर सोसायटी मानूके के अध्यक्ष कैप्टन सुरजीत  सिंह, कैप्टन बिक्कर सिंह, मेजर नायब चड़िक, पूर्व सैनिक, सरपंच गुरप्रीत सिंह गोपी, जागीर पत्ती के सरपंच शमशेर सिंह, नगर निवासियों के अलावा शहीद  के पारिवारिक सदस्य मौजूद

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *