: आज मोगा हलके की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा द्वारा गिल रोड, गाहला पैलेस रोड वार्ड नंबर-17, 18 व 24 पर करीब 41 लाख रुपए की लागत से सड़कों पर प्रीमिक्स डालने के विकास कार्यों की शुरूआत करवाई। इस मौके पर हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार से ग्रांट लाकर मोगा शहर के वार्डों के विकास कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं। इसी के चलते शहर की सड़कों पर प्रीमि क्स डालकर उनको बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोगा हलके का सर्वपक्षीय विकास करवाना ही मेरा मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने मोगा निवासियों से अपील की कि अगर उन्हें किसी प्रकार की समस्या पेश आती है तो उनके ध्यान में लाए, जिसका पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा। इस दौरान वार्ड निवासियों द्वारा विकास कार्यों की शुरूआत करवाने पर हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा का धन्यवाद करते उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के शहरी अध्यक्ष प्रेम चंद चक्की वाले, पार्षद भरत गुप्ता भूषण गर्ग, आप नेता पिंटू गिल, पूर्व पार्षद दविंदर तिवाड़ी, मुखीजा, आत्मा सिंह नेता, जगदीश शर्मा, रोशन लाल चावला, जगरूप सिंह, एडवोकेट रिशभ गर्ग, ब्लाक अध्यक्ष राकेश मिड्डा के अलावा वार्ड निवासी मौजूद थे।

