मोगा प्रशासन द्वारा नशा तस्करों के नाजायज कब्जे पर की गई सख्त कार्रवाई
पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसने की दिशा में मोगा प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मोगा सिविल प्रशासन और जिला पुलिस द्वारा गांव दोलोवाला में चार नशा तस्कर परमजीत सिंह, लखविंदर सिंह, बूटा सिंह और राजविंदर कौर द्वारा पंचायत जमीन पर किए गए नाजायज कब्जे को बुलडोजर चलाकर खाली करवाया गया।जांच में सामने आया कि चारों पर NDPS एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं ।एसएसपी मोगा अजय गांधी ने बताया कि आज मोगा सिविल प्रशासन की ओर से मोगा के गांव दोलोवाला में 4 लोगों से पंचायत जमीन के नाजायज कब्जा छुड़ाया गया इस सभी का क्रिमिनल बैक्राउंड चेक किया गया तो परमजीत सिंह पर 9 एनडीपीएस के अधीन मामला दर्ज हे , लखविंदर सिंह पर 8 एनडीपीएस के अधीन मामला दर्ज हे ,बूटा सिंह पर 7 एनडीपीएस के मामला दर्ज हे , राजविंदर कौर पर 15 एनडीपीएस के अधीन मामला दर्ज हे । राजविंदर कौर और लखविंदर सिंह जमानत से बाहर हे परमजीत सिंह और बूटा सिंह जेल में बंद हे ।

