मोगा शहर के विकास कार्यों के तहत पार्षद सरबजीत कौर रोडे के वार्ड नंबर-9 शहीद भगत सिंह नगर की सारी सड़कों पर 49 लाख रुपए की लागत से प्रीमिक्स डालने के कार्य का शुभारंभ हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने करवाया। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन हरजिंदर सिंह रोडे, आप नेता प्यारा सिंह बधनी, जगदीश शर्मा संगठन इंचार्ज, पार्षद कुलविंदर सिंह चक्कियां, पार्षद अरविंदर सिंह हैप्पी कानपुरिया के अलावा वार्ड निवासी मौजूद थे। इस मौके पर हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि मोगा हलके के विकास कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं तथा हलका निवासियों से किया गया हर एक वायदे को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने वार्ड निवासियों को कहा कि अगर उन्हें किसी प्रकार की समस्या पेश आती है तो उनके ध्यान में लाई जाए, जिसका पहल के आधार पर समाधान करवाया जाएगा।

