टी.एल.एफ. स्कूल मोगा में दीपावली के उपलक्ष्य में इंटर हाउस व इंटर क्लास मुकाबलों में विद्यार्थियों ने ग्रीन व क्लीन दीपावली मनाने का दिया संदेश

voice punjabtime
3 Min Read

शहर की प्रमुख शिक्षण संस्था द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल (टी.एल.एफ) की मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग व डायरेक्टर डा.मुस्कान गर्ग के दिशा-निदेर्शों पर स्कूल में दीपावली के उपलक्ष्य में आज  इंटर हाउस व इंटर क्लास मुकाबलों का आयोजन किया गया,  जिसमें छात्रों ने उत्साह और सृजनात्मकता के साथ भाग लेते हुए ग्रीन व क्लीन दीपावली मनाने का संदेश दिया। इस मौके पर प्रिंसिपल रंजीत भाटिया ने कहा कि स्कूल परिसर उत्सव की भावना फैल गई क्योंकि हर कक्षा के छात्रों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्कूल में  किंडरगार्टन विंग के विद्यार्थियों को दीये बनाने सिखाए गए। वहीं ग्रेड 1 और 2 की इंटर हाउस कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने रंगीन और आकर्षक दीपावली ग्रीटिंग कार्ड बनाए। इसी तरह ग्रेड 3 से 5 की इंटर हाउस दिया पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने दिए को रंगीन और चमकदार डिजाइनों से सजाया, जो प्रकाश की जीत का प्रतीक है। ग्रेड 6 से 8 की  इंटर-हाउस थाली सजावट प्रतियोगिता में छात्रों ने पारंपरिक आकृतियों, दर्पणों और मनकों से थालियों को सजाया, जो सांस्कृतिक समृद्धि और त्योहार की भावना को दर्शाता है। ग्रेड 9 की  इंटर-क्लास रंगोली प्रतियोगिता में छात्रों ने रंगीन और रचनात्मक डिजाइनों से गलियारों को सजाया। इस दौरान प्लस-1 और प्लस-2 बोर्ड डेकोरेशन के मुकाबलों में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग ने कहा कि इस प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य  छात्रों की सृजनात्मकता और रचनात्मकता को बढ़ावा देना, छात्रों को दीपावली के महत्व और सांस्कृतिक विरासत के बारे में जागरूक करना, छात्रों को टीम वर्क के माध्यम से अपने कौशल को विकसित करने का अवसर प्रदान करना है।  उन्होंने कहा कि छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ा और उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त किया। वहीं छात्रों ने दीपावली के महत्व और सांस्कृतिक विरासत के बारे में समझा और छात्रों की सृजनात्मकता और रचनात्मकता में वृद्धि हुई। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने दीपावली के महत्व को समझा और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त किया। इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर डा.मुस्कान गर्ग ने विद्यार्थियों से अपील की कि दीपावली के इस महापर्व पर खुशियां मनाओ, रंगोली सजाएं, साथ ही फल-फूल मिठाइयों का भरपूर उपयोग करते हुए वातावरण का विशेष ध्यान अवश्य दिया जाए। अपने वातावरण को चारों और साफ सुथरा रखे, साथ ही कालोनी एवं जहां पर भी कार्यरत है उस स्थान में साफ सफाई का नियमित ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को ग्रीन-क्लीन दीपावली मनाने का संदेश दिया

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *