आई.एस.एफ.कालेज ऑफ फार्मेसी के छात्र कमलजीत  अंतरराष्ट्रीय वर्कशाप में करेंगे शिरकत

voice punjabtime
2 Min Read
राज्य की प्रमुख शिक्षण संस्था आई.एस.एफ.कालेज ऑफ फार्मेसी  के  फार्म.डी. के पांचवें वर्ष के छात्र कमलजीत अध्यक्ष इसपोर चैप्टर को हाल ही में हो रही इसपोर चैप्टर की अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप अपडेटिंड बी फार्माकोइकनोमिक गाइड लाइन फॉर इंडिया  विशाखापटनम में शिरकत करेंगे। फार्म.डी. के हेड डा.सौरभ कोसे ने बताया कि क्लाम इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ टैक्नालाजी विशाखापटनम में 11,12 व 13 दिसंबर को हो रही  तीन दिवसीय वर्कशाप के लिए कमलजीत को भारत सरकार के द्वारा ट्रैवल ग्रांट के साथ-साथ आने-जाने की समस्त सुविधाएं मुहैया करवाई गई। यह बताने योग्य है कि इस वर्कशाप में पूरे देश से चुनिंदा लोग ही इसमें भागीदारी करेंगे व तीन दिन में विचार गोष्ठी के साथ-साथ स्वेत पत्र फार्माकोइकनोमिक गाइड लाइन पर जारी किया जाएगा। यह प्रथम बार इस प्रकार की प्रक्रिया भारत सरकार के द्वारा की जा रही है, ताकि हेल्थ प्रोफेशन को उत्कृर्ष्त बनाया जा सके। इसमें निम्न बिंदुओं पर कार्य किया जाएगा, जिसमें स्टडी डिजाइन, सैंसीटीविटी, अनसरटैंटी, एनालिसिस, परसपेक्टिव, टाइम ओरीजन, कोस्टिंग ओपरेचिंग, इक्रीमेंटल एनालिसिस के साथ-साथ अन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी। इस मौके पर छात्र कमलजीत को अंतरराष्ट्रीय वर्कशाप  में शिरकत करने पर संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सचिव इंजी. जनेश गर्ग, डायरेक्टर डा.जी.डी.गुप्ता, आई.एस.एफ.सी.पी.आर. के प्रिंसिपल डा. आर.के.नारंग, डा. सौरभ कोसे, डा. कालीचरण शर्मा, डा. संत कुमार वर्मा एवं समूह फैकल्टी स्टाफ ने शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *