टी.एल.एफ. स्कूल में आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे पर स्पेशल असेंबली का आयोजन

voice punjabtime
3 Min Read
शहर की प्रमुख शिक्षण संस्था द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल (टी.एल.एफ) की मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग व डायरेक्टर डा.मुस्कान गर्ग के दिशा-निर्देशों पर स्कूल में आज आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे को बड़े सम्मान और देशभक्ति के जोश के साथ मनाने के लिए एक स्पेशल असेंबली की। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग ने कहा कि  आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे पर असेंबली का मकसद इंडियन आर्म्ड फोर्सेज की बहादुरी, बलिदान और लगन का सम्मान करना था, जो बिना थके हमारे देश की रक्षा करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि सात दिसंबर का दिन उन वीरों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने बिना सोचे समझे देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। देश की सशस्त्र सेना का जीवन कितना कठिन हैं, ये एक आम इंसान नहीं समझ कता। उन्होंने बताया कि जो हम सुरक्षित, जीवन जी रहे हैं, उसकी गारंटी भी ये सेना के जवान देते हैं, जो अपने सीने पर गोलियां खाते हैं। उन्होंने कहा कि 28 अगस्त, 1949 को रक्षा मंत्री के अधीन गठित एक समिति ने 7 दिसंबर को प्रतिवर्ष झंडा दिवस मनाने का निर्णय लिया। झंडा दिवस मनाने के पीछे का उद्देश्य आम जनता को छोटे झंडे बाँटना और बदले में दान एकत्र करना था। झंडा दिवस का महत्व इसलिए और भी बढ़ जाता है क्योंकि इस दिन देश के लिए लड़ने वाले सशस्त्र बलों के जवानों के परिवारों और आश्रितों की देखभाल करना भारत की नागरिक जनता की जिम्मेदारी मानी जाती है। इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर डा.मुस्कान गर्ग ने बताया कि यह समय भारतीयों के लिए भारत के वर्तमान और अनुभवी सैन्य कर्मियों के प्रति अपनी कृतज्ञता और प्रशंसा व्यक्त करने तथा देश की सेवा में शहीद हुए लोगों को याद करने का है।  इस प्रोग्राम की शुरुआत स्टूडेंट्स की दिल को छू लेने वाली स्पीच से हुई, जिसमें उन्होंने इस दिन की अहमियत बताई और देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों के प्रति शुक्रिया अदा किया। उनके शब्दों ने वहां मौजूद सभी लोगों को प्रेरित किया और माहौल को गर्व से भर दिया। विद्यार्थियों ने एक देशभक्ति वाली परफॉर्मेंस भी दी, जिसमें उन्होंने एकता, हिम्मत और बलिदान को खूबसूरती और दमदार तरीके से दिखा कर देश के लिए अपना प्यार दिखाया। दर्शकों ने उनके जोश भरे प्रेजेंटेशन की तारीफ की, जिसने सच में इस मौके की भावना को दिखाया। इस स्पेशल असेंबली आर्म्ड फोर्सेज के सम्मान और तारीफ के मैसेज के साथ खत्म हुई, जिसमें सभी को देश के रक्षकों का सम्मान करने और उनका साथ देने की उनकी ड्यूटी याद दिलाई गई। यह इवेंट एक सच्ची श्रद्धांजलि थी और इसने स्टूडेंट्स के बीच देशभक्ति के मूल्यों को मजबूत किया।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *