डॉ.भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित

voice punjabtime
1 Min Read

 

लुधियाना। भाजपा लुधियाना के जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय में भारत रत्न, संविधान निर्माता, समाज के वंचितों और शोषितों के मसीहा डॉ.भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आज उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उनके योगदान को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।

डॉ.अंबेडकर जी ने अपना संपूर्ण जीवन समानता,न्याय, शिक्षा और सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने भारतीय संविधान का निर्माण कर देश को एक मजबूत लोकतांत्रिक नींव प्रदान की। दलितों,पिछड़ों और कमजोर वर्गों को अधिकार दिलाने में उनका योगदान आज भी प्रेरणास्रोत है।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ.अंबेडकर का सपना था एक ऐसा भारत, जहा हर नागरिक को समान अधिकार, सम्मान और अवसर मिले। हमें उनके विचारों को अपनाकर समाज में भाईचारा, सद्भाव और समानता स्थापित करनी चाहिए।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा उनके आदर्शों पर चलने की शपथ ली।इस मौके पर भाजपा के सीनियर नेता डाक्टर डी.पी खोसला,जिला उपाध्यक्ष नवल जैन,दफ्तर सचिव परवीन शर्मा,एस.सी मोर्चा के अध्यक्ष अजय पाल दिसावर,विजय खटक,मनोज चौहान,अमित राय इत्यादि मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *