अबोहर–फाजिल्का रोड पर गांव घल्लू के निकट आज सुबह घनी धुंध के कारण एक ट्राले और कैंटर की जोरदार टक्कर में एक चालक की मौत हो गई, जबकि दो से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि आसपास के लोगों ने वाहनों में फंसे घायलों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार सुबह के समय सड़क पर धुंध छाई हुई थी, जिसके चलते गांव घल्लू के पास एक भारी ट्राले और कैंटर में तेज टक्कर हो गई। इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार ने कट मारने का प्रयास किया, तो दूसरी ओर से आ रहा एक अन्य कैंटर कार को बचाने के दौरान सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
वाहनों के अगला हिस्सा बुरी तरह दब जाने से चालक अंदर ही फंस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने सड़क सुरक्षा फोर्स की सहायता से शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। हादसे में एक वाहन चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। भयंकर हादसे के कारण अबोहर–फाजिल्का रोड पर लंबे समय तक जाम लगा रहा, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही थाना खुईखेड़ा की पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई।
धुंध के कारण भयंकर सड़क हादसा, ट्राले व कैंटर की टक्कर में एक की मौत, कई घायल
Leave a comment

